PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर में एक कार ड्राइवर ने स्कूली बच्चे को कुचल दिया। एक्सीडेंट के बाद वह मौके से फरार हो गया। हादसे के दौरान गाड़ी के टायर उसके पैरों के ऊपर से निकल गए।
मामला जिले के जसवंतपुरा थाना क्षेत्र के पावटी गोलियां गांव में मंगलवार सुबह का है। हादसे में 14 साल के कानाराम के दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए। गंभीर हालत में बच्चे को गुजरात के पालनपुर में रैफर किया गया है।
घटना के बाद ड्राइवर वसनाराम फरार होकर खेतों में छिप गया था, जिसे पुलिस ने बाद में गिरफ्तार किया।
स्कूल से घर आते वक्त मारी टक्कर, ड्राइवर हुआ फरार
जसवंतपुरा थाने के कॉन्स्टेबल रामनिवास ने बताया कि कानाराम गांव के अमरदीप स्कूल में पढ़ता है। स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह अपने घर जा रहा था।
इसी दौरान जसवंतपुरा से आ रही ओवरस्पीड कार अनियंत्रित हो गई और कानाराम को कुचलते हुए पैरों के ऊपर से गाड़ी निकाली दी।
अनियंत्रित कार आगे जाकर एक दीवार से टकरा गई। इसके बाद कार सवार ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मौके पर जमा हुए लोग, खेतों में छिपा ड्राइवर गिरफ्तार
हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बच्चे को एम्बुलेंस की मदद से जसवंतपुरा के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां परिजनों को पता चला कि उसके दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए है।
इस पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पालनपुर रैफर किया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी को जब्त किया। इसके बाद ड्राइवर को ढूंढने के लिए पुलिस ने आस-पास गांवों में सर्च किया। जहां आरोपी ड्राइवर वसनाराम खेतों में छिपा मिला, जिसे गिरफ्तार किया गया। परिजनों की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया गया है, जिसकी जांच एएसआई रघुनाथ राम की ओर से की जा रही है।

