PALI SIROHI ONLINE
रास-रास क्षेत्र के सीमेंट प्लांट परिसर में पानी के हौद में एक श्रमिक का शव मिला। श्रमिकों व परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजा की मांग को लेकर शव लेने से इनकार कर दिया। सीआई मंजू मुलेवा ने बताया कि सिणला निवासी दिनेश देवासी पुत्र मुल्तानराम अंधेरा होने के कारण हौद में गिर गया था। कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने प्रबंधन से फोन पर बात कर परिजनों को उचित मुआवजा देने की बात कही प्रबंधन द्वारा 21 लाख रुपए देने की सहमति के बाद पोस्टमार्टम हुआ।
चार घंटे तक चला प्रदर्शन फैक्ट्री परिसर मे श्रमिक की मौत को लेकर ग्रामीणों व परिजनों द्वारा मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर अड़ गए। प्रदर्शन के दौरान पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर, योगी लक्ष्मणनाथ महाराज, देवेन्द्रसिंह बाबरा, रोहित गुर्जर, रामदेव माली, खराडी प्रशासक चन्दनसिंह सिनला आदि ने फैक्ट्री प्रबंधन व प्रशासन की मौजूदगी में आश्रितों को 21 लाख रुपए मुआवजा व परिवार से एक व्यक्ति को फैक्ट्री में नौकरी की मांग पर अड़ गए।

