PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-रीको थाना क्षेत्र अंतर्गत सांतपुर चेक पोस्ट पुलिया के पास रेल लाइन पर मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी को रोका और पुलिस को सुचना दी, सुचना पर रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक की पहचान कन्हैयालाल गुप्ता निवासी रीको कॉलोनी आबूरोड के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों को सुचना दी और जांच में सामने आया कि मृतक पिछले लम्बे समय से मानसिक रूप से परेशान था।

