PALI SIROHI ONLINE
धनला-धनला गांव में बिजली के पोल की चपेट में आने से विक्रम (14) पुत्र जेपा राम जोगी की मौत हो गई। सिरीयारी सीआई हुकम गिरी मौके पर पहुंचे। शव को जोजावर मोर्चरी में रखवाया। परिजनों ने बताया कि विक्रम घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गया था। वापस आते समय धनला नदी में स्थित 11 केवी का विद्युत पोल की चपेट में आ गया। वह चार बहनों का इकलौता भाई था।

