PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तखतगढ़-पादरली रोड स्थित मल्लेश्वर महादेव मंदिर के पास गुरुवार शाम करीब साढ़े 8 बजे सड़क पर अचानक सुअर आ जाने से एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार दुर्घटना की सूचना मिलते ही तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से 108 एंबुलेंस के पायलट हंसाराम व ईएमटी गणेश वैष्णव मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत तखतगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। घायल कंवला निवासी श्रवणसिंह पुत्र वीरसिंह के सिर में चोट आई है। दोनों पैरों में खरोंचें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को देखते हुए सुमेरपुर उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर किया। दूसरे घायल रामाराम पुत्र वसनाराम देवासी निवासी गांव हिंगोला को मामूली चोटें आने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। दोनों युवक तखतगढ़ के नए बस स्टैंड पर खुलने वाली एक दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होकर वापस कंवला जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

