PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
उदयपुर-उदयपुर के गोगुंदा थाना क्षेत्र में चलती रोडवेज बस में ज्यादा भीड़ होने पर दम घुटने से एक वृद्ध की मौत हो गई। शिक्षक भर्ती परीक्षा की वजह से बस में अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ थी। ज्यादातर यात्री खड़े थे।
उदयपुर से सुमेरपुर जा रही बस में सोमवार देर शाम यह घटना हुई। सुमेरपुर निवासी शंकरलाल मेघवाल (65) की तबीयत बिगड़ने पर अचानक गिर गए। ऐसे में बस रुकवाई गई। उन्हें उदयपुर-गोगुंदा हाईवे स्थित निजी शिवम हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर गोगुंदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को गोगुंदा हॉस्पिटल मॉर्च्यूरी में रखवाया।
रोडवेज बस में खचाखच भीड़ थी
पुलिस के अनुसार सुमेरपुर निवासी मृतक शंकरलाल मेघवाल अपनी बेटी और जंवाई गणेशाराम मेघवाल के साथ सिरोही डिपो की रोडवेज बस में उदयपुर से सुमेरपुर जा रहे थे।
बुजुर्ग के दामाद गणेशाराम मेघवाल ने कहा- बस में एग्जाम देने आए अभ्यर्थियों की बहुत भीड़ होने की वजह से हम तीनों को बैठने की जगह नहीं मिली। मेरे ससुर शंकरलाल का अचानक दम घुटने लगा। ईसवाल गांव के पास उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी और वे बेसुध होकर गिर गए। उनकी हालत देखकर बस को रुकवाया गया और पास के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

