PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड़, सिरोही-आबूरोड में गरासिया समाज की जिला बैठक श्री मुखरी माताजी मंदिर में जिला अध्यक्ष नरसा राम गरासिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज के विकास और सुधार के लिए साल भर की वार्षिक कार्ययोजना पर सर्वसम्मति से चर्चा की गई और प्रारूप तैयार किया गया।
तैयार किए गए वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, आगामी 22 फरवरी को समाज भवन परिसर में समाज के सभी पंच और पटेलों का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इसके अतिरिक्त, बाबा साहब जयंती, पीपली पूनम और विश्व आदिवासी दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजनों को भी शामिल किया गया है।
गोष्ठियों का होगा आयोजन
सरकारी विभागों में कार्यरत समाज बंधुओं के लिए अलग-अलग विभागवार गोष्ठियों का आयोजन समाज भवन में किया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर भी सम्मेलन आयोजित करने की योजना है, और वर्ष के अंत में एक विशाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में गरासिया समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया गया। आपराधिक मामलों में लिप्त युवा पीढ़ी को रोकने के लिए शिक्षा पर जोर देने की योजना बनाई गई, ताकि समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सके।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर प्रधान लीला राम गरासिया, सचिव एडवोकेट प्रभुराम गरासिया, कोषाध्यक्ष भावाराम गरासिया एडवोकेट, पिंडवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुराम गरासिया लौटाना, देलदर ब्लॉक अध्यक्ष सचिन गरासिया, रेवदर से लक्ष्मण गरासिया, पाबूराम गरासिया, जिला सलाहकार छोगा राम गरासिया, मंशाराम मुदरला, अन्दा राम कोटड़ा, अनदा राम मोरडू, गला राम सरलिया खेड़ा, जीवा राम डेरी, अर्जुन नागपुरा, लाडूराम एम क्यारा, दिता राम चंदेला, कालू राम उमरनी, कमलेश सरपंच प्रतिनिधि उमरनी, वागाराम दानवाव, और भंवर गरासिया सहित कई अन्य समाज बंधु उपस्थित रहे।

