PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा /पिन्टू अग्रवाल
कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत एक दिवसीय पाली जिले के दौरे पर रहेगे
पाली, 19 जनवरी। पशुपालन गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 20 जनवरी को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत 20 जनवरी को प्रातः 9 बजे सुरजपोल पहुचेगे तथा वहा श्री यादे माता जयन्ती महोत्सव में भाग लेगे, प्रातः 10 बजे पाली से पादरला के लिए प्रस्थान कर 10ः30 बजे श्री 1008 श्री लच्छीराम जी महाराज के यहां 13वे स्नेहमिलन समारोह एवं ध्वजारोण कार्यक्रम में भाम लेगें। तथा 12 बजे पादरला से कीरवा के लिए प्रस्थान कर 12ः30 बजे श्री आई माता जी वडेर में माही बीज महोत्सव में भाग लेगें, तथा दोपहर 2 बजे कीरवा से सुमेरपुर के लिए प्रस्थान कर 2ः30 बजे सुमेरपुर में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेगे तथा वहां रात्रि विश्राम करेगें

