PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा /पिन्टू अग्रवाल
पाली-मुख्य सचिव ने ली वीसी 2026 उत्थान शिविरों की तैयारियों की समीक्षा
मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास की अध्यक्षता में सोमवार को राज्य में प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर प्रस्तावित एक दिवसीय जीआरएएम 2026 उत्थान शिविर के आयोजन को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के माध्यम से वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य सचिव ने इसके लिए आवश्यक निर्देश दिए। ग्लोबल राजस्थान एग्रीटेक मीट (जीआरएएम) 2026 के अंतर्गत 23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उत्थान शिविरों का शुभारंभ किया जाएगा। इन शिविरों में कृषकों एवं पशुपालकों की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करते हुए उन्हें विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।
जीआरएएम 2026 राजस्थान में आयोजित होने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य किसानों को वैश्विक नवाचारों, आधुनिक कृषि प्रौद्योगिकी एवं निवेश अवसरों से जोड़कर राज्य के कृषि क्षेत्र को सुदृढ़ करना है।
मुख्य सचिव ने जीआरएएम उत्थान शिविरों का प्रमुख उद्देश्य कृषि के आधुनिकीकरण, उन्नत एवं टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाना, वैश्विक ज्ञान तक पहुंच के माध्यम से किसानों की उत्पादकता एवं आय में वृद्धि करना तथा कृषि क्षेत्र में नवाचार एवं निवेश को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मत्स्य पालन सहित संबंधित क्षेत्रों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत 22-23 जनवरी 2026 से पूर्व-कार्यक्रम शिविरों एवं विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न राज्य विभागों के मध्य समन्वय, अंतरराष्ट्रीय भागीदारी, व्यापार-से-व्यापार एवं व्यापार-से-सरकारी अंतःक्रियाएं आयोजित की जाएंगी।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार किसानों के हित में प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करने के लिए जनवरी 2026 की शुरुआत से ही तैयारियां सक्रिय रूप से की जा रही हैं। जीआरएएम 2026 को राजस्थान में कृषि परिवर्तन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो स्थानीय आवश्यकताओं को वैश्विक कृषि-तकनीकी प्रगति से जोड़ता है। इन शिविरों में कृषि, उद्यानिकी, कृषि विपणन, पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन, सहकारिता, जल संसाधन, ऊर्जा, उद्योग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभागों की सहभागिता रहेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ओम प्रभा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, जिला उद्योग महाप्रबंधक रज्जाक अली, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. मनोज पंवार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

