PALI SIROHI ONLINE
पाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित, योजनाओं की प्रगति एवं गणतंत्र दिवस पूर्व तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश
पाली, 05 जनवरी। जिला कलक्टर एलएन मंत्री के निर्देशानुसार सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों से विभागवार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व तैयारियों की भी विस्तृत समीक्षा की गई। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से गणतंत्र दिवस पर प्रदर्शित की जाने वाली विभागीय झांकियों को लेकर विचार-विमर्श किया तथा आवश्यक निर्देश दिए। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। झांकियों के लिए ट्रैक्टर व अन्य आवश्यक वाहनों की व्यवस्था परिवहन अधिकारी द्वारा किए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साफ-सफाई, लाइटिंग, माइक, स्पीकर, पेयजल, बिजली, रंग-रोगन, पार्किंग, सुरक्षा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने किसान काश्तकारों को ऋण वितरण, फसल बीमा योजनाओं एवं किसान क्रेडिट कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत बैंकों के सक्रिय व निष्क्रिय खातों की जानकारी लेकर अधिक से अधिक खाताधारकों को योजना से जोड़ने के निर्देश दिए गए। पंच गौरव योजना के अंतर्गत स्वीकृत बजट से किए जा रहे कार्यों एवं व्यय की स्थिति की भी समीक्षा की गई।
उन्होंने संपर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। सार्वजनिक निर्माण विभाग से सड़कों, अटल प्रगति पथ एवं अन्य विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर गुणवत्ता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया। जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए लंबित नल कनेक्शन एवं विद्युत कनेक्शनों को शीघ्र पूर्ण करने तथा फॉलो-अप शिविरों में लंबित प्रकरणों का तीन दिवस में निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, गोपाल क्रेडिट कार्ड, राजस्व प्रकरणों एवं नगर निगम से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीलिंग ओम प्रभा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी विशाल सिपा, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, उद्योग विभाग के महाप्रबंधक रज्जाक अली, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सार्वजनिक निर्माण विभाग से दिलीप परिहार सहित समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

