PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही सदर थाना क्षेत्र के नवाखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने तीन युवकों से मारपीट कर दी। ग्रामीणों ने उन पर चोरी के इरादे से गांव में घुसने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद बताया कि युवक एक रिश्ते के लिए लड़की देखने गए थे।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रात करीब 9 बजे हुई। ग्रामीणों ने, खासकर महिलाओं ने, संदिग्धों को देखते ही उनकी पिटाई शुरू कर दी। महिलाओं का कहना था कि चोरों के डर से उनकी रातों की नींद हराम हो गई है।
इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना सिरोही सदर पुलिस को दी। गश्त पर निकली पुलिस टीम तुरंत नवाखेड़ा पहुंची, जहां भारी भीड़ जमा थी और तीनों युवकों को घेरा हुआ था। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों को भीड़ से बाहर निकाला और अपनी जीप में बिठाकर सिरोही सदर थाने ले गई।
भीड़ में से निकलते समय महिलाओं ने युवकों पर हमला करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और अन्य लोगों ने उन्हें रोका। सदर पुलिस ने जब तीनों संदिग्धों से पूछताछ शुरू की, तो सच्चाई सामने आई।
उन्होंने बताया कि वे पाड़ीव गांव में एक लड़की को देखने के लिए गए थे। वहां से अनादरा चौराहे तक वे एक गाड़ी से आए थे। अनादरा चौराहे से वे दूसरी गाड़ी से सिंदरथ गांव की ओर रवाना हुए, लेकिन रास्ते में उनकी गाड़ी पंचर हो गई। इसके बाद वे पैदल ही आगे बढ़ रहे थे, तभी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और चोर समझकर पीटना शुरू कर दिया।
सिरोही सदर थाने के हेड कॉन्स्टेबल खीम सिंह ने बताया कि जांच कराने पर यही सामने आया है कि ये लोग रिश्ते के लिए लड़की देखने ही आए थे। हालांकि पुलिस अभी अन्य थानों से भी जानकारी जुटा रही है।

