PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही-जालौर हाईवे पर सोमवार को बरलूट थाना क्षेत्र के उड गांव के पास नायरा पेट्रोल पंप के सामने दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पिता-पुत्र सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जावाल पुलिस चौकी से कॉन्स्टेबल अस्पताल पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी।जानकारी के अनुसार एक बाइक पर हरजी, जालौर निवासी संजय कुमार पुत्र मीठालाल और मीठालाल पुत्र पन्नालाल मेघवाल सवार थे। दूसरी बाइक पर उड गांव निवासी कल्पेश पुत्र जोगाराम मेघवाल और राजेंद्र पुत्र राजू सवार थे। ये सभी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने सभी घायलों को निजी वाहनों से सिरोही के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने तुरंत उनका इलाज शुरू किया।
जांच के बाद डॉक्टरों ने कल्पेश पुत्र जोगाराम मेघवाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज जारी है। घायलों में से एक व्यक्ति गंभीर चोट के कारण बेहोशी की हालत में था और अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पा रहा था। उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी, जिसके लिए डॉक्टरों को टांके लगाने पड़े।

