PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/पिन्टु अग्रवाल
पाली-नकबजनी एवं वाहन चोरी के विरूद्ध पाली पुलिस लगातार बड़ी कार्यवाही कस्बा सुमेरपुर में गायत्री कॉलोनी मे सूने मकान का ताला तोडकर लैपटॉप, नगदी की नकबजनी व बेलोनो कार चोरी की वारदात का पर्दाफाश।शातिर अभयस्त नकबजन हिस्ट्रीशीटर असलम कुरैशी उर्फ असलमीया गैंग का पर्दाफाश। पुलिस थाना शिवगंज (सिरोही) का शातिर हिस्ट्रीशीटर असलम कुरैशी सहित उसी के दो सगे भाईयों को गिरफतार किया गया मुलजिमानों से चोरी की गई बेलोनो कार, लैपटॉप एवं नकदी की शत् प्रतिशत बरामदगी की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली आदर्श सिधू IPS ने बताया दिनांक 17.01.2026 की रात्री में पुलिस थाना सुमेरपुर के हल्का क्षेत्र” गायत्री कॉलोनी में स्थित सूने मकान में हुई नकबजनी व मकान के बारह खडी बेलोनो कार चोरी की वारदात व थाना हल्का क्षेत्र में हो रही लगातार नकबजनी व वाहन चोरीयो को गंभीरता से लेते हुए। उक्त नकबजनी एवं वाहन चोरीयों व अन्य चोरीयों की वारदातों को सरसब्ज करने थाना हाजा पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। नकबजनी, वाहन चोरीयों एवं अन्य चोरीयों की वारदातों को ट्रेस कर घटना में सरीक वाछित अज्ञात मुलजिमान की धरपकड़ हेतु चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के मार्गदर्शन में जितेन्द्रसिह आरपीएस पुलिस उपाधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में थानाधिकारी रविन्द्र सिंह खींची नि.पु. पुलिस थाना सुमेरपुर के नेतृत्व में निम्न टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा पुलिस थाना शिवगंज जिला सिरोही के हिस्ट्रीशीटर असलम कुरैशी एवं उसकी टीम के सदस्य उसी के सगे छोटे भाई अरबाज कुरैशी एवं सोयल कुरैशी प्रकरण संख्या 25/2026 धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस थाना सुमेरपुर में गिरफतार किया जाकर घटना का माल मशरूका चोरी की बेलोनो कार लैपटॉप एवं बारह हजार रूपयें शत् प्रतिशत बरामदगी की गई। मुलजिमानों से अन्य नकबजनी एवं चोरीयों की वारदातो के बारे में पूछताछ जारी है।
गठित टीमः-
- रविन्द्र सिंह खिंची नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना सुमेरपुर।
- दिनेश कुमार सउनि पुलिस थाना सुमेरपुर।
- दिलीप सिंह मीणा कानि न 1459 पुलिस थाना सुमेरपुर।
- छोटू सिंह कानि न 1550 पुलिस थाना सुमेरपुर।
- नवीन कुमार मीणा कानि न 1699 पुलिस थाना सुमेरपुर।
- देवेन्द्र कुमार मीणा कानि चालक न 475 पुलिस थाना सुमेरपुर।
7.हितेश कुमार कानि न 293 एमबीसी ए कम्पनी खैरवाडा । - करण कुमार कानि न 386 एमबीसी ए कम्पनी खैरवाडा।
- सुमाराम कानि न 447 एमबीसीए कम्पनी खैरवाड़ा।
घटना: प्रार्थी रविन्द्र सिंह पुत्र सुमेरसिंह जाति राजपूत उम्र 42 साल पांचवाडा पुलिस थाना फालना जिला पाली ने दिनांक 17.01.2025 को एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 16 व 17.01.2026 की रात्री मेरी बेलोनो कार नम्बर आरजे 22 सीबी 8772, मेरा लैपटॉप बैग, पर्स के अन्दर रखे 12000 हजार रूप्यें अज्ञात चोर ताला तोडकर चोरी कर लेकर गये। चगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 20 दिनांक 17.01.2026 धारा 331 (4), 305 (ए), 303(2) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरो को चैक किये गये व मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीका, पूर्व चालानशुदा आरोपियों का चिन्हित कर व तकनिकी सहायता से नकबजनी की वारदातों में वांछित मुलजिमानों को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के मुलजिमानो द्वारा गायत्री कॉलोनी करबा सुमेरपुर में सूने मकान का ताला तोडकर लैपटॉप, 12 हजार नगदी एवं मकान के बाहर खड़ी बेलोनो कार चोरी करने की वारदात स्वीकार करने पर मुलजिमानों गिरफतार किया गया। मुलजिमानों से बेलोनो कार, लैपटॉप एवं 12000 रूपये की नगदी बरामद की गई। मुलजिमान आले दर्जे के शातिर नकबजन एवं वाहन चोर है। जो कि अभ्यदस्त एमडी, स्मैक एवं गांजे के नशेडी है। मुलजिमान नशे के आदि होने से नशा करने के लिये पैसे नही होने की वजह से नकबजनी एवं वाहन चोरीयों को अंजाम देते है। मुलजिमानों से जिला हाजा के अन्य थाना क्षेत्र में हो रखी नकबजनी, चोरीयों व वाहन चोरीयों की वारदातों के बारे पुछताछ जारी है।
तरीका वारदात – मुलजिमानों द्वारा अलग-अलग मंदिरों, मकानों एवं सूने पड़ें मकानों की रैकीयों कर मकान, मंदिरों को चिन्हित कर रात्री में आस-पास के मन्दिरों में नकबजनी, चोरी एवं वाहन चोरी की वारदात कर मौके से फरार होकर हो जाते है एवं एमडी, स्मैक एवं गांजा जैसें नशे के अभ्यस्त आदि होने से चोरीयों को अंजाम देते है।
गिरफ्तार मुलजिमान :-
1-असलम पुत्र ताहिर हुसैन उम्र 30 साल निवासी संतोषी नगर वार्ड न. 2 पुलिस थाना शिवगंज सिरोही
2-अरबाज पुत्र ताहिर हुसैन उम्र 24 साल निवासी संतोषी नगर वार्ड न. 2 पुलिस थाना शिवगंज सिरोही
3-सोयल पुत्र ताहिर हुसैन उम्र 22 साल निवासी संतोषी नगर वार्ड न. 2 पुलिस थाना शिवगंज सिरोही
आमजन से अपीलः आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन ‘गुप्त व प्रहार को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों व वाछित अपराधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये वाट्सअप 925 125 5006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

