PALI SIROHI ONLINE
Dk dewasi pintu agarwal
बाली-समस्त 24 गांव मेघवाल समाज द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया उसमें सैकड़ों बुर्जुग युवा व पंच पटेल जनप्रतिनिधि कर्मचारी अधिवक्ता ठेकेदार किसान एवं समाज के सभी कामकाजी व जागरूक समाजसेवी ने आज की मीटिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई गई तथा मीटिंग उद्देश्य अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का सर्जन करना था तथा सभी की उपस्थिति में समाज के द्वारा अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सुरेशा व उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट शैतानमल सोलंकी को नियुक्त किया गया तथा आगे की कार्यकारणी अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के तत्वाधान में तैयार की जाएगी आज की मीटिंग का समापन शांतिपूर्ण तरीके से हुआ।
समस्त 24 गांव मेघवाल समाज द्वारा मीटिंग में नवनिर्वाचित अध्यक्ष उपाध्यक्ष को चामुंडेरी सरपँच कांग्रेस नेता जस्वत राज मेवाडा ने बधाई देते हुए समाज के उत्थान के लिए सदैव अग्रणी रहने की बात करते हुए मेघवाल समाज के हजारों बेटे बेटियां राजकीय सेवा में सराहनीय सेवा दे रही है उसकी भी जसवंत राज मेवाडा ने सराहना की

