PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-भीनमाल पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद करने में सफलता हासिल की है। सीआई राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 16 जनवरी को पुनासा निवासी सुखराम पुत्र पुनमाराम, जाति विश्नोई को दस्तयाब कर पूछताछ की।
पूछताछ में आरोपी ने बाइक चोरी की वारदात स्वीकार की, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर एक चोरी की बाइक बरामद की गई।
यह कार्रवाई थानाधिकारी निरीक्षक राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा की गई। सउनि पुनमचन्द और उनकी टीम ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण कर गोपनीय सूचना के आधार पर आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी थी।
पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल 23 और 24 दिसंबर 2025 की रात प्रार्थी के घर की गवाड़ी से चोरी हुई टीवीएस राइडर थी।
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, आरोपी सुखराम के खिलाफ पहले भी भीनमाल थाने में एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज है।

