PALI SIROHI ONLINE
राजस्थान के दौसा जिले के एक गांव में प्रेम विवाह के बाद युवती ने अपने परिजन, रिश्तेदारों व अन्य जनों से जान का खतरा बताया है। इस संबंध में लड़की ने एक वीडियो जारी कर पुलिस अधीक्षक से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वीडियो में लड़की ने कहा है कि उसने अपनी सहमति से एक लड़के से प्रेम विवाह किया है। उसने अपने परिजन, रिश्तेदार और पंच-पटेलों पर दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए आशंका जताई कि उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है।।
वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सीपा ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है और मामले को संज्ञान में लेते हुए विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने पुष्टि की कि यह मामला रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का है और संबंधित थाना अधिकारी को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

