PALI SIROHI ONLINE
*पाली से बड़ी खबर मनीष राठौड़*
*पाली में मतदाता सूची से नाम हटाने का आरोप, विधायक भीमराज भाटी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपालसिंह के नेतृत्व में कोतवाली थाने में दी गई शिकायत*
पाली। पाली शहर में मतदाता सूची से सुनियोजित तरीके से नाम हटाने और आपत्तियों के दुरुपयोग का गंभीर आरोप सामने आया है। पाली विधायक भीमराज भाटी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपालसिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस थाना कोतवाली में लिखित शिकायत देकर निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत में आरोप लगाया गया है कि विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया की आड़ में एक पार्टी विशेष से जुड़े लोग संगठित रूप से आपत्तियां दर्ज कर अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति, दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यह प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का उल्लंघन है और लोकतांत्रिक अधिकारों पर सीधा प्रहार है।
कांग्रेस नेताओं ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एक व्यक्ति केवल एक ही आवेदन प्रस्तुत कर सकता है, जबकि कथित रूप से बड़ी संख्या में एक ही दिन में सैकड़ों आपत्तियां दाखिल की गईं, जो नियमों के विरुद्ध है। इससे मतदाताओं के मताधिकार को प्रभावित करने की साजिश का संकेत मिलता है।
विधायक भीमराज भाटी ने कहा कि लोकतंत्र की जड़ें कमजोर करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिलाध्यक्ष शिशुपालसिंह ने निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग दोहराई।
पुलिस ने इश्लामुदिन,यासीन सबावत,मेहबूब टी, इंसाफ मोयल कि शिकायत प्राप्त कर मामले की जांच शुरू करने का भरोसा दिलाया है।इस मौके पर पार्षद मेहबूब टी ,रमेश चावला,इंसाफ मोयल,ताराचंद चंदनानी,चंद्रपाल राजपूरोहित,अनिलसिंह,राजू नवाब,रमजान सामरिया,शकील नागौरी, मोनू अली, अली राजा,वसीम,इंसाफ चुड़िगर,हसन भाटी सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मोजूद रहे

