PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड-सिरोही में लेपर्ड रोड क्रॉस करता हुआ देखा गया है। रोड पार कर लेपर्ड जंगल की तरफ चला गया। इस दौरान कार सवार लोगों ने लेपर्ड का वीडियो बना लिया।
वीडियो आबू रोड-अंबाजी मार्ग पर सुरपगला के पास का है। आबू रोड से अंबाजी की ओर जा रहे कार सवारों ने इस घटना का वीडियो बनाया।
वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि लेपर्ड सड़क किनारे चल रहा था। इस दौरान अंबाजी की तरफ जा रहे कार सवारों ने लेपर्ड को चलते देखा तो गाड़ी धीमी कर ली। थोड़ी देर तो लेपर्ड को सड़क किनारे चलते हुए देखते रहे। जैसे-जैसे कार लेपर्ड के नजदीक पहुंची लेपर्ड ने कार की तरफ देखा और सड़क पार करने लग गया।
कार के और नजदीक आने व हैडलाइट पड़ने पर लेपर्ड सड़क पार कर सुरपगला के कब्रिस्तान की तरफ चला गया। कब्रिस्तान के आगे से जंगल क्षेत्र शुरू हो जाता है।

