PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
साण्डेराव फोरलेन हाइवे बाईपास के पास आग लगने से कंटेनर जला,अचानक शार्ट सर्किट होने से कूरकूरे से भरे कंटेनर में लगी आग, बिती रात को फोरलेन हाइवे पर कूरकूरे से भरे एक कंटेनर में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। हादसे में कंटेनर काफी हिस्सा जल गया। गनीमत रही कि ड्राइवर ने समय रहते नीचे उतर गया। जिससे उसकी जान बच गई।
साण्डेराव- स्थानीय फोरलेन हाइवे के बाईपास पर शनिवार देर रात को एक केटेंनेर में अचानक शोर्ट सर्किट हों जाने से देखते ही देखते ट्रक में आग लग गई, चालक सुमेर गिरी नागोर ने अपनी सुझ बुझ का परिचय देते हुए केटीनेटर कों हाइवे से कोसेलाव बाइपास पुलिए पर जलती केटीनेर कों नीचे लाकर खड़ा कर दिया जिससे कोई बड़ा हादसा न हो जाए।
हालांकि हादसे में केटीनेटर का अगला भाग पुरी तरह जलने के बाद आग ने केटीनेटर में भरें कुरकुरे में आग पकड़ ली और लगभग लाखों रुपए से भरे कुरकुरे आग की भेंट चढ़ गए।सांडेराव थाने के सीआई श्यामराज सिंह चारण ने बताया कि शनिवार रात को कूरकूरे से भरा एक कंटेनर बीकानेर से मुम्बई जा रहा था।
इस दौरान शार्ट सर्किअ से कंटेनर के केबिन में आग लग गई। चिंगारियां उठती दिखे ड्राइवर ने सुझबुझ का परिचय देते हुए कंटेनर को हाईव से सर्विस लाइन पर ले गया। सूचना पर एएसआई किशन सिंह मयजाप्ता को रात को ही मौके पर भेजा। रानी-फालना से दमकल मंगवाई। दमलकर्मियों ने जब तक आग पर काबू पाया। कंटेनर का केबिन पूरी तरह जल चुका था। आग कंटेनर के पिछले हिस्से तक भी पहुंच गई। जिससे कई कूरकूरे के बॉक्स भी जल गए।



