PALI SIROHI ONLINE
रायपुरिया मण्डल में 1 फरवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन, आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न
आकोली (दलपतसिंह भायल) निकटवर्ती रायपुरिया में संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर देशभर में 18 जनवरी से 10 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हिन्दू सम्मेलनों की कड़ी में रायपुरिया मण्डल में भी विराट हिन्दू सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर रायपुरिया क्षेत्र के सर्व हिन्दू समाज के प्रबुद्धजनों की एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का आयोजन रायपुरिया स्थित कावाणी माता मंदिर प्रांगण में किया गया, जिसमें रायपुरिया मण्डल के पाँचों गाँव—रायपुरिया, काणदर, सवणा, देवाड़ा एवं सुमेरगढ़ खेड़ा—से समाज के गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी को रायपुरिया में विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन भव्य एवं गरिमामय रूप से किया जाएगा। समाजजनों ने सम्मेलन को सफल बनाने हेतु तन-मन-धन से सहयोग करने का संकल्प व्यक्त किया।
इस अवसर पर सम्मेलन की व्यवस्थाओं, जनसंपर्क, प्रचार-प्रसार एवं सहभागिता को लेकर विस्तार से चर्चा की गई तथा आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु विभिन्न जिम्मेदारियां भी तय की गईं।
