PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-भारत घूमने आई ऑस्ट्रेलिया की युवती से उदयपुर में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ऑटो में बार में गई थी। ड्राइवर ने बार में बदसलूकी की। मामले में ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामला अंबामाता थाना इलाके का है।
पुलिस के अनुसार- ऑटो ड्राइवर खांजीपीर निवासी (38) तौसिफ अली को पकड़ा गया है। पूछताछ में उसने कहा कि शराब के नशे में गलती हो गई।
दो दिन पहले उदयपुर घूमने आई थी
ऑस्ट्रेलियन युवती जनवरी के पहले सप्ताह में टूरिस्ट वीजा पर भारत यात्रा पर आई थी। देश के अलग-अलग हिस्सों में करीब एक सप्ताह बिताने के बाद झीलों की नगरी उदयपुर पहुंची थी। दो दिन पहले शहर घूमने के लिए उसने एक ऑटो किराए पर लिया था। ऑटो में शाम को सुखाड़िया सर्कल क्षेत्र स्थित एक बार में पहुंची थी। बार में ऑटो ड्राइवर ने नशे की हालत युवती से बदसलूकी की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले
अचानक हुई इस घटना से विदेशी युवती बुरी तरह डर गई और होटल लौट गई। इसके बाद युवती ने हिम्मत जुटाकर अंबामाता थाने में मामला दर्ज करवाया। विदेशी टूरिस्ट से जुड़ा मामला होने के कारण पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में टीम गठित की।
आरोपी को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। घटना स्थल से सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए ताकि सबूतों के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जा सकें।

