PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही -आबूरोड में दो ट्रेलर और टैंकर में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि खलासी गंभीर घायल हो गया। हादसा नेशनल हाईवे पर रीको थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को हुआ।
टैंकर ने ब्रेक लगाया, पीछे से दो ट्रेलर जा भिड़े
मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी से भरा ट्रेलर आबूरोड की तरफ से गुजरात जा रहा था। उसके आगे चूने के कट्टों से भरा दूसरा ट्रेलर और उससे आगे ऑयल का टैंकर चल रहा था। टैंकर ने अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे चूने के कट्टों से भरा ट्रेलर उसके जा भिड़ा। पीछे से आ रहे मिट्टी से भरे ट्रेलर ने भी चूने के कट्टों वाले ट्रेलर को टक्कर मार दी।
ट्रेलर ड्राइवर केबिन में फंसा
हादसा मार्बल और वासड़ा के पास हुआ। घटना में चूने के कट्टों से भरा ट्रेलर ड्राइवर किशोर सिंह निवासी ब्यावर केबिन में फंस गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि खलासी अर्जुन सिंह निवासी देवनगर सेदड़ा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रीको पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रेलरों को अलग कर मृतक और घायल को बाहर निकाला। इसके बाद हाईवे पर लगे जाम को खुलवाकर यातायात सामान्य कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच कर रही है।

