PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर खुद अपनी फसलों की गिरदावरी करें-बबरेवाल
डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से फसल गिरदावरी में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ती है
तखतगढ 16 जनवरी (खीमाराम मेवाडा)| शुक्रवार को तखतगढ़ नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल ने जवाई कमांड क्षेत्र के बिठिया सरहद में बोई गई रबी फसलों की गिरदावरी का मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान पटवारी सुरेश ओझा ने चना, गेहूं और रायड़ा की फसलों की गिरदावरी ऐप के माध्यम से लाइव फोटो कैप्चर की।नायब तहसीलदार बबेरवाल ने गिरदावरी ऐप की धीमी गति के कारण कार्य लंबित होने की जानकारी लेते हुए किसानों को मौके पर ऐप की पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाई। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग कर खुद अपनी फसलों की गिरदावरी करें, ताकि समय पर यह कार्य पूरा हो सके।बबेरवाल ने कहा कि डिजिटल प्रक्रिया के माध्यम से फसल गिरदावरी में पारदर्शिता और सटीकता बढ़ती है। उन्होंने किसानों को तकनीकी सहायता और मार्गदर्शन भी प्रदान किया, ताकि कोई भी समस्या होने पर वे तुरंत समाधान पा सकें।इस अवसर पर किसानों ने भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि तकनीक के सही इस्तेमाल से कार्य में सरलता और पारदर्शिता आएगी। उप तहसीलदार ने सभी से अपील की कि वे डिजिटल माध्यम का उपयोग कर समय पर और सही जानकारी के साथ गिरदावरी पूर्ण करें, ताकि आगामी फसल बीमा और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को सही तरीके से मिल सके।यह पहल किसानों में डिजिटल साक्षरता और सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही
