PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-शिवगंज में भाजपा के पूर्व पार्षद राजेश अहीर के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज होने के बाद स्थानीय राजनीति गरमा गई है। उपखंड अधिकारी कार्यालय द्वारा थाने में आवेदन दिए जाने के बाद यह मुद्दा अब सियासी रंग ले रहा है।
इस कार्रवाई के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी सामने आ गई है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यमंत्री ओटाराम देवासी और जालोर सांसद लुंबाराम चौधरी के समक्ष अपनी नाराजगी व्यक्त की। उनका आरोप है कि उपखंड अधिकारी (एसडीएम) ने एकतरफा और द्वेषपूर्ण कार्रवाई की है, जिससे जनप्रतिनिधियों और आमजन में रोष है।
पूर्व पार्षद राजेश अहीर ने बताया कि वे जनसमस्याओं से संबंधित कार्य के लिए एसडीएम कार्यालय गए थे। उनके पास पूरे घटनाक्रम की वीडियोग्राफी साक्ष्य के तौर पर मौजूद है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्यालय के अधिकारियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, और बाद में उन्हीं के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।
पूर्व पार्षद हिरल कुमारी ने भी एसडीएम की कार्यशैली पर सवाल उठाए और इसे द्वेषपूर्ण बताया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ऐसी कार्रवाई नहीं रुकी तो शहर में जनआंदोलन किया जाएगा। भाजपा कार्यकर्ताओं में इस मामले को लेकर भारी रोष है और इसे प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव के रूप में देखा जा रहा है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री भरतराज प्रजापति ने कहा कि उपखंड अधिकारी का जनमानस के प्रति व्यवहार उचित नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि आमजन के साथ-साथ सत्ता से जुड़े कार्यकर्ताओं के कार्य भी नहीं किए जा रहे हैं। प्रजापति ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते अधिकारी को नहीं हटाया गया, तो विहिप सनातन धर्म के संगठनों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।
भाजपा बोली- जांच कराएंगे
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ताराराम कुमावत ने कहा कि कार्यकर्ता के साथ जो हुआ, वह गलत है। पूरे मामले की उचित जांच करवाई जाएगी और भाजपा अपने कार्यकर्ता के साथ मजबूती से खड़ी रहेगी।
शिवगंज थाना अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि रिपोर्ट आई है इस मामले में जांच की जा रही है, जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

