PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर शहर में एक के बाद एक तीन गुमशुदगी के मामलों ने परिजनों की चिंता बढ़ा दी है। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो विवाहित महिलाएं और एक 20 वर्षीय युवती बिना बताए घर से निकल गई, जिनका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर तीनों मामलों में गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है।
सरदारपुरा से शोरूम में चेंजिंग के दौरान पत्नी लापता
सरदारपुरा थाने में दर्ज मामले में पीड़ित ने बताया कि वह 14 जनवरी को अपनी 25 वर्षीय पत्नी के साथ सी रोड स्थित एक शोरूम में कपड़े खरीदने गया था। खरीदारी के दौरान वह चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रहा था, इसी बीच उसकी पत्नी अचानक गायब हो गई। काफी देर तक इंतजार और तलाश के बावजूद वह वापस नहीं लौटी। पीड़ित के अनुसार, पत्नी का मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक रमेश बिश्नोई को सौंपी है।
लूणी थाना क्षेत्र से विवाहिता घर से निकली, नहीं लौटी
दूसरा मामला लूणी थाने का है, जहां एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दी कि उसकी पत्नी गुरुवार को घर से बिना बताए कहीं चली गई। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के इलाकों में खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच हेड कॉन्स्टेबल जगदीश को सौंपी है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड से 20 वर्षीय युवती गुम
तीसरा मामला चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाने में सामने आया है। यहां एक 20 वर्षीय युवती के भाई ने रिपोर्ट देकर बताया कि 13 जनवरी को उसकी बहन बिना बताए घर से निकल गई। आसपास और रिश्तेदारों में तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कॉन्स्टेबल ओमाराम को सौंपी है।
पुलिस तीनों मामलों में तकनीकी और स्थानीय स्तर पर जांच कर रही है और परिजनों से लगातार संपर्क में है।

