PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
सरुपगंज पुलिस की कार्रवाई, अवैध खनन के दो ट्रैक्टर जब्त
सरुपगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से अवैध बजरी व अवैध मिट्टी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं।
थाना अधिकारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान यह कार्रवाई की।
पहली कार्रवाई में भावरी रोड पर अवैध रूप से मिट्टी परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
वहीं दूसरी कार्रवाई अचपुरा नदी के पास की गई, जहां अवैध बजरी से भरा हुआ ट्रैक्टर जब्त किया गया।
दोनों मामलों में खनन से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जा सके।
पुलिस ने दोनों ट्रैक्टरों को जब्त कर स्वरूपगंज थाने में खड़ा करवाया है।
अवैध खनन को लेकर संबंधित विभाग को भी सूचना दी गई है।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अवैध खनन के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

