PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में 6 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने लेकर गया था। पुलिस ने मामले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गोगुंदा थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया कि पीड़िता के पिता और आरोपी मजदूरी करते हैं। एक ही साइट पर काम करने से दोनों परिचित थे। बच्ची भी आरोपी को जानती थी। आरोपी मौका देखकर बच्ची को चॉकलेट-बिस्किट दिलाने के बहाने साथ ले गया और सूनसान इलाके में ले जाकर रेप किया। रोती-बिलखती बच्ची जब घर पहुंची तो परिजनों ने उसके साथ हुई घटना का पता चला।
मामले में पश्चिम बंगाल के 20 साल के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। मौके से साक्ष्य एकत्रित कर एफएसएल जांच के लिए भेजे गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी को बच्चों की पोर्न वीडियो देखने की लत थी। उसके मोबाइल में ऐसे कई आपत्तिजनक वीडियो भी मिले हैं।

