PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली के निकट स्थित जैतारण में चोरों ने एक ज्वेलरी शॉप में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दीवार में छेद कर चोर अंदर घुसे और करीब 5 KG जेवरात-बर्तन चोरी कर ले गए। CCTV फुटेज में चोर नजर आए। पुलिस फुटेज की मदद से उनकी तलाश में जुटी है। पूरी वारदात को आधे घंटे में अंजाम देकर चोर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार जैतारण के पोकरणा पोल निवासी सुरेश पुत्र रतनलाल सोनी की नवचौकिया जीनगर बाजार में ज्वैलर्स शॉप है। बुधवार रात को चोर दुकान के पीछे खाली पड़े प्लॉट की ओर से दीवार में बड़ा छेद कर अंदर घुसे और दुकान में रखी करीब 2 किलो चांदी की 4 थालियां, 400 ग्राम चांदी की प्लेट, 600 ग्राम चांदी के 14 गिलास, आधा किलो चांदी के दिए व छोटे लोटे, 640 ग्राम पुरानी चांदी के पायजेब, 1200 ग्राम नखलिया, कंदौरा व बिछुडिय़ां, 100 ग्राम चांदी के पेंज तथा 8 हजार रुपए नकद चोरी कर फरार हो गए।
CCTV में कैद हुई वारदात
दुकान में लगे CCTV कैमरों में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई है। फुटेज में रात करीब 11 बजकर 23 मिनट पर एक व्यक्ति खाली पड़े प्लॉट से दुकान के पास आता दिखाई दे रहा है, जो दीवार में छेद कर अंदर घुसता है और चोरी करता है। राहत की बात यह रही कि दुकान का डीवीआर अलग स्थान पर छिपा हुआ था, जिससे चोर उसे नहीं ले जा सके और पूरी वारदात रिकॉर्ड हो गई।
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की तलाश में जुटी हुई है।व्यापार मंडल ने पुलिस गश्त पर उठाएं सवाल घटना के बाद व्यापार मंडल ने पुलिस की नाइट गश्त पर सवाल उठाए हैं। व्यापारियों का कहना है कि रात में नियमित गश्त नहीं होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं और शहर के बीचों-बीच इस तरह की वारदात चिंता का विषय है। व्यापार मंडल ने बाजारों व कॉलोनियों में नियमित पुलिस गश्त की मांग की है।

