PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही में शहर के वाल्मीकि चौराहे के सामने स्थित एक फ्रूट गोदाम में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। इस घटना में गोदाम में रखा कंप्यूटर, सोफा सेट, मेज, कुर्सी, लोडिंग टेम्पो और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। गोदाम मालिक दिनेश गुलाबवानी ने 8 लाख रुपए से अधिक का नुकसान बताया है।आग इतनी भीषण थी कि फ्रूट से भरे कैरेट, सोफा सेट, मेज, कुर्सी और कंप्यूटर सेट सहित गोदाम का सारा सामान राख हो गया। दुकान के ठीक सामने खड़ा एक लोडिंग टेम्पो, दोपहिया वाहन और कई कैरेट भी आग की चपेट में आ गए।
आग से मची अफरा-तफरी
यह घटना मकर संक्रांति के अवकाश के दिन हुई, जिसके कारण गोदाम में काम करने वाले कर्मचारी मौजूद नहीं थे। गोदाम में बैठने वाले प्रथम गुलाबवानी भी किसी काम से घर पर थे। सूचना मिलने पर जब तक वह मौके पर लौटे, आग विकराल रूप ले चुकी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। अग्निशमन वाहन को पहुंचने में करीब 15 से 20 मिनट का समय लगा, जिसके बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
गनीमत रही कि अवकाश होने के कारण गोदाम के अंदर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हालांकि, गोदाम की इमारत और अन्य सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

