PALI SIROHI ONLINE
पाली जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने ली राजस्व अधिकारियों की बैठक’*
*लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करें, राजस्व से जुड़े कामकाजों की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश*
पाली, 15 जनवरी। जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को राजस्व प्रकरणों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस विभाग के ऑपरेशन गुप्त अभियान तथा संयुक्त विभागीय अभियान के अंतर्गत खनिज, पुलिस एवं राजस्व विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
जिला कलक्टर मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित राजस्व प्रकरणों की गंभीरता से समीक्षा कर उनका शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करें, ताकि आमजन को समय पर राहत मिल सके। उन्होंने एजेंडा बिंदुवार सभी उपखंड अधिकारियों से चर्चा कर ब्लॉकवार समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, ग्राम सेवा सहकारी समितियों एवं अभियोजना अधिकारी कार्यालय हेतु भूमि आवंटन के प्रकरणों पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
जिला कलेक्टर ने फार्मर रजिस्ट्री कैंप, रबी गिरदावरी एवं नामांतरण प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा प्रदत्त अवैध खनन रोकथाम अभियान, बजट घोषणाओं से संबंधित भूमि आवंटन, राइजिंग राजस्थान की प्रगति, भू-अभिलेख शाखा, गिरदावरी, राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों, म्यूटेशन व ऑटो-म्यूटेशन, लैंड कन्वर्जन मामलों की प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने राजकीय भूमि पर हो रहे अतिक्रमण की रोकथाम को लेकर कार्ययोजना पर चर्चा की तथा विभिन्न आयोगों, मुख्यमंत्री कार्यालय एवं जिला सतर्कता शाखा में लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में ई-फाइल प्रणाली के अंतर्गत लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। साथ ही पीएसी पैरा एवं ड्राफ्ट पैरा से संबंधित बकाया मामलों के निस्तारण के निर्देश भी दिए गए।
इससे पूर्व जिला कलक्टर ने पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए गए 15 दिवसीय ऑपरेशन गुप्त अभियान की प्रगति की जानकारी ली और सराहनीय कार्य के लिए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने अभियान को आगे भी निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। साथ ही संयुक्त विभागीय अभियान के तहत खनिज, राजस्व एवं पुलिस विभाग को अवैध खनन एवं भंडारण के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्दु, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास मारवाल सहित सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
