PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मुस्लिम युवा फाउंडेशन ने पांचवें स्थापना दिवस पर स्वच्छता को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मस्तान बाबा दरगाह के पास किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
दुकानदारों को बांटे 200 कचरा पात्र
फाउंडेशन के प्रवक्ता सदाकत अंसारी ने बताया- संस्था की ओर से मस्तान बाबा, सूरजपोल और मुस्लिम मुसाफिर क्षेत्र में दुकानदारों और ठेले वालों को 200 कचरा पात्र वितरित किए गए। इससे दुकानदार अपना कचरा एक जगह एकत्रित कर व्यवस्थित तरीके से उसका निपटान कर सकेंगे।
नगर निगम आयुक्त बोले- स्वच्छता को बनाएं जीवनशैली
नगर निगम पाली के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने कहा-स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना जरूरी है। उन्होंने आमजन से कचरा निर्धारित स्थान पर डालने, सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने और प्लास्टिक के उपयोग को कम करने की अपील की।
फाउंडेशन अध्यक्ष ने युवाओं से की आगे आने की अपील
मुस्लिम युवा फाउंडेशन पाली के अध्यक्ष मेहराज अली चूड़ीगर ने कहा- स्वच्छता केवल व्यक्तिगत सेहत से जुड़ा विषय नहीं है, बल्कि यह समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। युवाओं को सामाजिक कार्यों से जोड़कर सेवा भावना और सकारात्मक सोच विकसित करना फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है।
कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी कलीम अशरफ, मुस्लिम समाज सदर हकीम भाई, कांग्रेस नेता हाजी मेहबूब टी, भाजपा नेता जहीर मकरानी, अजीज कोहिनूर, अब्दुल रज्जाक चढ़वा, ताराचंद चंदानी, अजीज फौजदार सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इसके अलावा फाउंडेशन के सत्तार पठान, जाकिर गौरी, फकीर मोहम्मद, सत्तार भाटी, अयूब सुलेमानी, रमजान सामरिया, सलीम हबीबी, मुकद्दर अली, खालिद कादरी, अबुबकर, परवेज अंसारी, मो. यासीन, गौश मोहम्मद, मोहसिन, इस्माइल गोरी, समीर गौरी, हसन भाटी, हाफिज तहसीन, गुड्डू रामपुर, जावेद जिलानी, रिजवान चढ़वा, हुसैन अजमेरी, सद्दाम सिलावट, साबिर भाटी, हाजी इरफान, मो. साजिद, हसन जेएम, मकबूल अहमद, साहिल नागौरी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम के माध्यम से फाउंडेशन ने स्वच्छता को लेकर समाज में सकारात्मक संदेश दिया। स्थानीय लोगों ने भी इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे अभियानों में सहयोग करने का भरोसा जताया।

