PALI SIROHI ONLINE
पाली-3 साल की मासूम घर के बने टैंक में डूब गई। परिजन उसे मोहल्ले में 4 घंटे तक ढूंढते रहे। जब नहीं मिली तो सोशल मीडिया पर बच्ची के लापता होने का मैसेज भी चलाया। इसके बाद मोहल्ले के लोग भी मासूम को ढूंढ़ने में जुट गए।
इसके बाद अचानक परिजनों की नजर घर में बने टैंक में गई तो उनकी चीख निकल गई। मासूम इसमें बेसुध पड़ी थी। उसे टैंक से निकाल कर परिजन अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
मामला पाली के कोतवाली थाना इलाके की दुर्गा कॉलोनी का बुधवार शाम 5 बजे का है।
कोतवाली SHO जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया- दुर्गा कॉलोनी में रहने वाले निर्मल कुमार की 3 साल की बेटी तमन्ना (तनु) की टैंक में डूबने से मौत हो गई। शव मॉच्र्युरी में रखवाया है।
घर के बाहर खेल रही थी तनु
परिजनों के अनुसार, मकर संक्रांति के दिन सभी लोग घर में थे। इस दौरान तनु बाहर खेल रही थी। इसके बाद तनु जब घर के बाहर दिखाई नहीं दी तो आसपास तलाश किया। 5 बजे उसे ढूंढना शुरू किया था। परिचितों को भी फोन किए, आसपास के लोगों के पूछताछ की लेकिन, वह कहीं नहीं मिली।
टैंक में दिखी तो रो पड़े लोग
इसके बाद थक हार कर सोशल मीडिया पर तनु की फोटो डाल कर उसके लापता होने की सूचना फैलाई।
मोहल्ले के लोग भी तनु को ढूंढ़ने में जुट गए। इसी दौरान घर में बने पानी के होद पर परिजनों की नजर पड़ी तो तनु बेसुध हालत में मिली। उसे तुरंत पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

