PALI SIROHI ONLINE
कालबेलिया समाज ने भूमि आवंटन व श्मशान घाट की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
पिंडवाड़ा हड़मत सिंह पंवार
पिंडवाड़ा कस्बे में निवासरत घूमंतू एवं अनुसूचित वर्ग के कालबेलिया समाज ने मंगलवार को भूमि आवंटन एवं श्मशान घाट की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर सिरोही को ज्ञापन सौंपा।
जिला अध्यक्ष मुकेश नाथ परमार के अनुसार ज्ञापन में कालबेलिया समाज के लोगों ने बताया कि वे पिछले कई वर्षों से अपने परिवार सहित कस्बा पिंडवाड़ा के आमली रोड स्थित मामाजी का थान क्षेत्र में निवास कर रहे हैं, लेकिन आज दिनांक तक उन्हें स्थायी निवास के लिए भूमि का आवंटन नहीं किया गया है। जबकि पूर्व में नगरपालिका पिंडवाड़ा द्वारा खसरा संख्या 87 में भूमि आवंटन हेतु प्रस्ताव संख्या 12 पारित किया जा चुका है, जिसमें सभी पार्षदों, अध्यक्ष एवं अधिशासी अधिकारी की सहमति भी रही है।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि उनके सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, जनाधार, आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, मूल निवास एवं जाति प्रमाण पत्र पिंडवाड़ा पते के ही बने हुए हैं, इसके बावजूद उन्हें आज तक किसी भी सरकारी योजना या मूलभूत सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान निवास स्थल पर न तो पक्के मकान हैं और न ही जल, विद्युत, श्मशान घाट जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इस संबंध में पूर्व में भी नगरपालिका पिंडवाड़ा, उपखण्ड अधिकारी पिंडवाड़ा एवं जिला कलेक्टर सिरोही को कई बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई है।
कालबेलिया समाज के लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि पूर्व में पारित प्रस्ताव के अनुसार भूमि आवंटन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कर उन्हें स्थायी आवास एवं श्मशान घाट की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, ताकि समाज को मूलभूत अधिकारों से वंचित न रहना पड़े।

