PALI SIROHI ONLINE
रानी तहसीलदार मोहनलाल ने साईनीज मांजा की धरपकड के लिए चलाया अभियान
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार ,प्रताप बाजार, केनपुरा रोड, होली चौक , पर कई पतंग की दुकानो मे साईनीज मांजा के लिए दुकानो के अंदर रखे मांजे का निरक्षण किया तहसीलदार मोहनलाल व रानी पुलीस टिम ए एस आई ओटाराम की निगरानी मे यह अभियान चलाया गया, पुरे रानी से कहि से भी साईनीज मांजा नही मिला , सभी दुकान दारो को हिदायत दि कि साईनीय मांजा नही बेचे ! इससे होने वाले नुकसान की बात कही !

