PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने श्रीराम झरोखा ट्रस्ट की नियंत्रण एवं सलाहकार समिति के अध्यक्ष द्वारा कूटरचित वसीयत के संबंध में दी गई रिपोर्ट पर सिरोही पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज न किए जाने के मामले से अवगत कराया और एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया।
लोढ़ा ने DGP को बताया कि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने 8 दिसंबर को पुलिस थाना कोतवाली में और उसके बाद 22 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए थे। लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
आरोप है कि कूटरचित वसीयत के माध्यम से रामझरोखा ट्रस्ट, राजगुरु स्थान और श्रीराम लक्ष्मण मंदिर ट्रस्ट की संपत्ति हड़पने और खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है। इसमें सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के लोगों की मिलीभगत का आरोप भी लगाया गया है, जिसके कारण राजनीतिक दबाव में पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
नियंत्रण एवं सलाहकार समिति, श्री राजगुरुद्वारा सिरोही के अध्यक्ष तथा श्रीराम झरोखा मंदिर ट्रस्ट एवं श्रीराम-लक्ष्मण मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी नटवरलाल पुत्र कुबेरदास पटेल ने पुलिस अधीक्षक को सौंपे ज्ञापन में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि श्रीराम झरोखा, राजगुरु स्थान और श्रीराम लक्ष्मण मंदिर ट्रस्ट सिरोही की संपत्ति की देखरेख महंत स्व. जयरामदासजी द्वारा की जाती थी।
