PALI SIROHI ONLINE
ग्राम सेवाड़ी में हिंदू सम्मेलन की बैठक आयोजित, भव्य व संगठित आयोजन का लिया संकल्प
ग्राम सेवाड़ी में आज हिंदू सम्मेलन की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मुख्य नारायण जी भाई साहब के सानिध्य में संपन्न हुई, जिसमें जिला प्रचारक सूर्यनारायण जी एवं खंड कार्यवाह की विशेष उपस्थिति रही। बैठक में ग्राम के गणमान्य नागरिकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक में गोवर्धन सिंह कपूर, जस्सू भाई, वरुण एडवोकेट, तेजकरण व्यास, दिलीप जी मेवाड़ा, भाणाराम जी, अशोक जी मालवीय, कृष्ण पाल सिंह, अरुण सेन, रतन जी सुथार, गोविन्द मेवाड़ा, अरुण भाई सैन, ईश्वर भाई मीणा, अशोक जी, कानाराम जी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर भव्य, अनुशासित एवं संगठित हिंदू सम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य तय किया।
इस अवसर पर समाज में एकता, संस्कार, संगठन और संस्कृति को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर सामाजिक समरसता, राष्ट्रहित और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए सक्रिय भूमिका निभानी होगी।
बैठक में जयेश नागर, किकाराम चौधरी, कस्तूर प्रजापत, लालाराम प्रजापत, महेंद्र भाई जोशी, सुनीता बोडा, रिंकू सेन, सुरेश जी रावल, आजाद राव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार रखे। अंत में सभी उपस्थितजनों ने हिंदू सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग का संकल्प लिया।

