PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में मंगलवार शाम को फैक्ट्री से घर लौट रहे मजदूर का हाईवे पर ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हो गया। हादसे में मजदूर के सिर और हाथ में चोट आई, जबकि एक पैर फ्रैक्चर हो गया। घायल को इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड निवासी उमाकांत पुत्र चिंतामणि (50) रोजाना की तरह मंगलवार शाम को पूनायता औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री से छुट्टी होने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। वे हाईवे के रास्ते हाउसिंग बोर्ड स्थित अपने घर जा रहे थे।
इसी दौरान पूनायता बाइपास पर उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उमाकांत बाइक से नीचे गिर पड़े। हादसे में उनका एक पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि सिर और हाथ में भी गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई राजेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घायल को एम्बुलेंस से पाली के बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचाया।
बांगड़ हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। जांच में पैर में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई। फिलहाल घायल का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की जानकारी मिलने पर उमाकांत के परिजन भी बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे और घायल को संभाला।

