PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
पाली-पाली में बच्चों में हुई झगड़े ने उस समय बड़ा रूप ले लिया। जब गुस्साई देवरानी ने अपनी ही जेठानी के सिर पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। घटना में घायल जेठानी को इलाज के लिए हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया है।
पाली जिले के रानी थाना क्षेत्र के जवाली गांव की रहने वाली 30 साल की सलमा पत्नी इकबाल खान ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे पड़ोस में रहने वाली उसकी देवरानी की बेटी और उसकी बेटी में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस बात से नाराज होकर उसे देवरानी ने पीछे से आकर उस पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। उसने सिर और हाथ पर तीन-चार बार सरिए से वार किया। जिससे उसके सिर में चोट आई। इलाज के लिए परिजन उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाए। घटना के वक्त उसका मैकेनिक पति शॉप पर गया हुआ था।

