PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में चोरों ने लोगों को उनके घर में बंद कर दिया। दरवाजों को डंडे और कपड़े से बांध दिया ताकि ज्वेलरी शॉप में चोरी करते वक्त लोग बाहर नहीं आ पाए। फिर, ज्वेलरी शॉप के दरवाजे को जलाकर उसे तोड़ते रहे।
मामला जिले के मारवाड़ जंक्शन थाना क्षेत्र के आऊवा रोड स्थित कॉलोनी का है। 6 चोर रात करीब 1 बजे विकास सोनी की पटवा सन्स ज्वेलरी शॉप में चोरी करने घुसे थे। करीब 35 मिनट तक वे गेट तोड़ते रहे लेकिन, जब गेट नहीं टूटा तो फरार हो गए।
सुबह जब लोग उठे तो घरों के दरवाजे नहीं खुले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। आस-पड़ोस के लोगों ने घरों के दरवाजे खोल लोगों को बाहर निकाला।
ज्वेलरी शॉप में चोरी का प्रयास किया
मारवाड़ जंक्शन एसएचओ सवाई सिंह ने बताया कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी खंगालने पर सामने आया कि 6 चोरी ज्वेलरी शॉप में चोरी करने आए थे।
वे पहले शॉप के पीछे वाली गली में गए और पहले यहां आस-पड़ोस के चार मकानों को बाहर से लॉक कर दिया।
दरवाजों पर बाहर की तरफ लकड़ी डाल उसे कपड़े से बांध दिया ताकि कोई बाहर नहीं आ पाए। इसके बाद चोर शॉप की छत पर गए और वहां सीढ़ियों में लगे दरवाजे को आग लगा दी। और, उसे तोड़ने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं टूटा।
इसके बाद चोर दोबारा नीचे आए शॉप के दरवाजे को जलाकर तोड़ दिया और दूसरे गेट को तोड़ने का प्रयास किया। एसएचओ ने बताया कि शॉप के दरवाजे मजबूत और ऑटोमैटिक होने की वजह से टूट नहीं पाए। रात करीब 1:35 पर सभी चोर फरार हो गए।
आस-पास के मकानों के दरवाजे बाहर से बांधे, राह गुज रहे लोगों ने खोले
मंगलवार सुबह 7 बजे जब लोग उठे और दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो खुला नहीं। इसके बाद वे छत पर गए। इस बीच वहां से गुजर रहे एक युवक को पूछा तो उसने बताया कि बाहर से दरवाजे को लकड़ी और कपड़े से बांध रखा है।
इस पर युवक ने एक-एक कर इन दरवाजों से लकड़ी और कपड़ा हटाया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इस बीच जब लोग बाहर निकलने तो पता चला कि पड़ोस की ज्वेलरी शॉप में चोरी का प्रयास किया गया था।
एसएचओ ने बताया कि दुकान के बाहर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में छह चोर दिखाई दिए है। सभी ने पहचान छुपाने के लिए अपने चेहरे कपड़ों से ढक रखे थे। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश कर रही है।

