PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने शिवगंज नगर पालिका के पुराने चुंगी नाका भवन को बिना सक्षम अनुमति के तोड़ने के मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने जयपुर में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख सचिव रवि जैन से मुलाकात कर इस संबंध में आग्रह किया।
लोढ़ा ने प्रमुख सचिव जैन को सौंपे ज्ञापन में बताया कि शिवगंज-सिरोही मुख्य मार्ग पर स्थित नगर पालिका की सार्वजनिक संपत्ति “पुराना चुंगी नाका नंबर 2” को नगर पालिका प्रशासक (उपखंड अधिकारी शिवगंज) द्वारा ध्वस्त कर दिया गया। यह कार्रवाई बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया, सक्षम प्राधिकारी की अनुमति और प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों की अवहेलना करते हुए की गई।
यह भवन कई वर्षों से सार्वजनिक संपत्ति के रूप में मौजूद था। प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने जेसीबी मशीन की सहायता से इसे “नकारा, जर्जर एवं आवागमन में बाधक” बताकर गिरा दिया। हालांकि, लोढ़ा के अनुसार, यह भवन न तो कभी दुर्घटना का कारण बना और न ही सड़क या यातायात में बाधा उत्पन्न करता था। ध्वस्तीकरण से पहले कोई वैधानिक नोटिस जारी नहीं किया गया और न ही जिला कलेक्टर या किसी सक्षम प्राधिकारी की लिखित स्वीकृति ली गई।

