PALI SIROHI ONLINE
पली-अवैध मादक पदार्थ “एमडी” के विरूद्ध पाली पुलिस की लगातार कार्यवाही “ऑपरेशन प्रहार” पुलिस थाना रोहट की अवैध एमडी के विरूद्ध कार्यवाही। 05.04 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद कर प्रयुक्त मोटरसाईकिल को किया जब्तपाली पुलिस द्वारा ऑपरेशन “प्रहार” के तहत लगातार की जायेगी कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू आई.पी.एस. में बताया कि जिला पाली में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिवहन व खरीद व बेचाण की रोकथाम व पाली को नशा मुक्त व अपराध मुक्त करने हेतु जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन “प्रहार” के तहत एक व्हाट्स एप्प नम्बर जारी किया जाकर धरपकड़ करने हेतु समस्त अधिकारियों को विशेष निर्देश जारी किये गये जिस पर मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली जयसिह तंवर एवं उप अधीक्षक पुलिस वृत पाली ग्रामीण अमरसिह रतनू के सुपरविजन में पदमपालसिह नि.पु, थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट जिला पाली मय टीम द्वारा दिनांक 12.01.2026 को सरहद डुगरपुर में मोटरसाईकिल चालक धर्मेन्द्र को रुकवाकर तलाशी ली गई तो 05.04 ग्राम एमडी बरामद कर मोटरसाईकिल को जब्त किया गया। उपरोक्त कार्यवाही पर प्रकरण संख्या 13/2026 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट में थाना रोहट पर दर्ज कर अनुसंधान हवाले थानाधिकारी सदर पाली के किया गया।
गठीत टीमः-
1. पदमपालसिह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट
2.महिपाल कानि 154 पुलिस थाना रोहट
3. रणवीरसिह कानि 253 पुलिस थाना रोहट
4. कंवरलाल कानि 670 पुलिस थाना रोहट
5. हिन्दूसिह कानि 26 पुलिस थाना रोहट
6. श्रवणराम कानि 452 पुलिस थाना रोहट
गिरफतार शुदा मुलजिम का विवरणः धमेन्द्र वैष्णव पुत्र बाबुदास उम्र 22 साल निवासी डुंगरपुर पुलिस थाना रोहट, जिला पाली
आमजन से अपील आप से अनुरोध हैं कि ऑपरेशन ‘प्रहार’ को सफल क्रियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, परिहवन, खरीद व बेचाण इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गयें व्हाट्सएप्प 9251255006 नम्बर पर भेजें। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाट्सअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

