PALI SIROHI ONLINE
अमृत सिंह रावणा राजपूत
टीबड़ा हॉस्पिटल में मकर संक्रांति पर पौषबड़ा एवं पतंग वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
सीकर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर शेखावाटी क्षेत्र के एकमात्र रोबोटिक घुटना रिप्लेसमेंट सेंटर टीबड़ा हॉस्पिटल, बसंत विहार (सीकर) में गुरुवार को पौषबड़ा एवं पतंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
हॉस्पिटल प्रबंधन के अनुसार इस आयोजन का उद्देश्य सांस्कृतिक परंपराओं के संरक्षण के साथ-साथ समाज में सहभागिता और जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं आगंतुकों को पौषबड़ा एवं पतंग वितरित किए गए।
इस अवसर पर डॉ. रमाकांत टीबड़ा ने कहा कि भारतीय पर्व सामाजिक एकता, सद्भाव और सकारात्मकता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सा क्षेत्र में प्रगति केवल स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज और संस्कृति के प्रति दायित्व निभाना भी उतना ही आवश्यक है।
टीबड़ा हॉस्पिटल रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण के साथ-साथ ऑर्थोपेडिक्स, ट्रॉमा, जनरल सर्जरी, मेडिसिन, क्रिटिकल केयर, फिजियोथेरेपी, डायग्नोस्टिक्स, लैब एवं इमेजिंग जैसी आधुनिक चिकित्सा सेवाएँ प्रदान करता है। हॉस्पिटल प्रबंधन का कहना है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के माध्यम से क्षेत्र के मरीजों को बेहतर एवं उन्नत उपचार उपलब्ध करवाने की दिशा में हॉस्पिटल निरंतर प्रयासरत है।
कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण माहौल, सामाजिक सहभागिता और सौहार्द की भावना के बीच हुआ।
