PALI SIROHI ONLINE
रानी नगर पालिका स्वामी विवेकानंद हॉल जन संवाद कार्य क्रम सम्पन्न
नगराज वैष्णव
रानी /पाली जिला प्रभारी तथा नगर निकाय तथा स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सुनी जन समस्याए ! रानी के प्रतिपक्ष नेता ई लियाश चढ़ावा ने रानी अस्पताल को उप जिला मे क्रमोत की माग की , रानी भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश गेहलोत ने रानी गर्ल्स कालेज को छात्र छात्राए वाली कॉलेज करने की मांग रखी , रोडवेज बस , टाउन हाल, प्रताप बाजार मे रोज लिकेज हो रही पाईप लाईन बदलने की मांग की , कांग्रेस के धमेन्द्र जैन ने ट्रामा सेन्टर की मांग की ! घिसुलाल चौधरी ने मेन बाजार आर पार पैदल ब्रिज की मांग रखी !लिखी त मे आसवाश्वान के बाद भी पैदल ब्रिज नही बनाया , मेन बाजार खत्म की ओर अग्रसर हो रहा है ,
रानी पृथ्वी राज नवलाजी कृषि मण्डी मैदान को स्टेडियम बनाने की मांग की गई , आस पास के गॉवो के लोगो ने ज्ञापन दिये , अम्बेडर मूर्ती तथा भूमी देने की बात कही मांगीलाल रांगी अध्यपाक ने ! पानी पाईप के लिए तुरन्त फोन पर बात की ! गर्ल्स कॉलेज के साथ छात्रो की कॉलेज के साथ मर्ज करने के लिए जयपुर फोन पर बात की गई 93 प्रतिशत मांगे मान लि गई है , इस अवसर पर रानी नगर पालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान, जिला अध्यक्ष सुनील भण्डारी , प्रतिपक्ष नेता ईलियाश चढ़वा, पूर्व मंडल अध्यक्ष जयंतिलाल वैष्णव, उपखण्ड अधिकारी शिवा जोशी , डि वाई एस पी बाली , रानी विकास अधिकारी नारायण सिंह, सी बी ओ सुमेरसिंह, चिकित्सा ओजस रावल , जलदाय विभाग बिंदुमती , बिजली विभाग से अजितसिंह, सभी पार्षद , सभी ठेकेदार , सभी भाजपा के पदा अधिकारी दिनेश चौधरी , राधव प्रसाद पाणडेय , मुकेश राठौड, जयवर्धने राकांवत , सभी पत्रकार बंधु, रहे उपस्थित, पट्टे तथा प्रधानमंत्री किस्त के चेक वितरण किये ! ठेकेदार ओपसिंह ने बताया कि टेंडर मे हेरा फेरी होती है ! जॉच के लिए ज्ञापन दिया ! कच्छरा प्लास्टीक बाल्टी, टि शर्ट, झूठ की थैली का इनरो गेसन किया !
