PALI SIROHI ONLINE
फालना हिंदू सेवा समिति का एक दल हरिद्वार के लिए अस्थि विसर्जन के लिए हुआ रवाना
फालना हिंदू सेवा समिति के नौ सदस्यों का एक दल अस्थियों को तर्पण करने के लिए आज फालना से हरिद्वार मेल से हरिद्वार की ओर रवाना हुआ और इन अस्थियो को मकर सक्रांति के पावन पर्व पर हरिद्वार में विसर्जन करेंगे इन सदस्यों को आज फालना के गणमान्य नागरिकों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया
इन इस दौरान हिंदू सेवा समिति के अनिल सिंह खंगारोत ने बताया कि हिंदू सेवा समिति का यह लगातार पांचवा वर्ष है जो की लावारिस एवं जो गरीब लोग होते हैं उनकी अस्तियों को हरिद्वार में ले जाकर पूर्ण हिंदू रीति रिवाज से पूजा पाठ करवाकर एवं उनके पीछे धर्म पुण्य कर गंगा नदी में पंडितों के द्वारा पूजा कर अस्ति विसर्जित किया जाता है यह कार्य लगभग हिंदू सेवा समिति के सदस्य लगातार कई वर्षों से कर रहे नौ सदस्यों मैं जो सदस्य जा रहे हैं वह अध्यक्ष श्याम सिंह जोधा, अनिल सिँह खंगारोत,देवेंद्र सिद्धावत,कुणाल पवार,ललित मालवीय, पारस सोमपुरा डूंगर सिंह भाटी, प्रवीण सिंह राजपुरोहित आदि लोग जा रहे हैं
इस अवसर पर समाजसेवी अमित मेहता,प्रितपाल सिंह छाबड़ा, कल्पेश शर्मा, छोग सिंह पवार, भोपाल सिंह गुर्जर, शक्ति सिंह, प्रवीण सिंह जोधा,जितेंद्र सिद्धावत, भरत मेवाड़ा, किशोर मेवाड़ा, लक्ष्मण सिंह, घिसाराम चौधरी काजलावा आदि लोग मौजूद थे

