PALI SIROHI ONLINE
अनादरा, सिरोही -अनादरा पुलिस थाना क्षेत्र में देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा डबानी और लूणोल बोर्ड के बीच हाईवे पर स्थित आशापुरा होटल के समीप हुआ, जब एक मोटरसाइकिल नीलगाय से टकरा गई।
सूचना मिलने पर अनादरा थाना से हेड कांस्टेबल वीरेंद्रसिंह डूडी और कॉन्स्टेबल हरजीराम सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा। गंभीर घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां एक युवक को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य दो गंभीर घायलों को सिरोही रेफर किया गया है।
पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान हडमतियां निवासी राजू गरासिया (30) पुत्र साबुराम के रूप में हुई है। घायलों में निचलागढ़ (आबूरोड) निवासी मगन पुत्र हेदाराम गरासिया और हडमतियां निवासी शिवराम पुत्र मंछाराम गरासिया शामिल हैं। ये तीनों देर रात डबानी और लूणोल रोड से गुजर रहे थे, तभी आशापुरा होटल के समीप अचानक नीलगाय के सड़क पर आ जाने से यह हादसा हुआ।

