PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में रैन बसेरे में शराब पार्टी करने के मामले में नगर निगम आयुक्त आयुक्त ने एक्शन लिया है। मामले में दोषी पाई गई एक महिला सफाईकर्मी को निलंबित किया गया है।
दरअसल, शनिवार देर शाम को पाली विधायक भीमराज भाटी जब मंथन सिनेमा के पास बने नगर निगम के रैन बसेरे पहुंचे तो वहां शराब पार्टी चल रही थी। उनके वहां पहुंचने पर शराब पार्टी कर रहे लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे थे।
मामले में नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज का कहना है कि जांच में सामने आया कि नगर निगम की एक महिला सफाईकर्मी 2 बाहरी व्यक्तियों के साथ रैन बसेरे में शराब पार्टी कर रही थी। इस पर उसे निलंबित करने की कार्रवाई की।
रैन बसेरे में अलाव जलाकर कर रहे थे शराब पार्टी
जानकारी के अनुसार रैन बसेरे में सफाई कर्मचारी, दो दोस्तों के साथ अलाव जलाकर शराब पार्टी कर रहे थे। शिकायत पर विधायक भीमराज भाटी और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शिशुपाल सिंह ने अचानक निरीक्षण करने पहुंचे थे।
जब भाटी रैन बसेरे में पहुंचे तो शराब की बोतलें खुली थीं। उन्हें देखकर वहां मौजूद लोगों ने जल्दी से बोतलें और गिलास छिपाने की कोशिश की थी।
जब विधायक ने उन्हें फटकारा तो वे अपनी पहचान बताने लगे थे।
मामले में नगर निगम पाली के आयुक्त नवीन भारद्वाज ने दोषी सफाईकर्मी को सस्पेंड कर दिया है।
