PALI SIROHI ONLINE
नागाणी | अनादरा थाना क्षेत्र के डबाणी और लूगोल के बीच आशापुरा होटल के पास बाइक सवार युवकों की नीलगाय से भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अनादरा थाने के हेडकांस्टेबल वीरेंद्र सिंह, कांस्टेबल हरजीराम चौधरी व शेराराम ने गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक को मृत घोषित किया। गंभीर रूपसे घायल 2 लोगों को सिरोही रेफर किया।
पुलिस के अनुसार सांगाली हड़मतिया निवासी राजू गरासिया (30) पुत्र साबुराम गरासिया, मगन पुत्र हेदाराम गरासिया, निवासी निचलागढ़ आबूरोड, शिवराम पुत्र मंछाराम गरासिया निवासी सांगाली हड़मतिया रात 8 बजे डबाणी और लूगोल रोड के बीच से गुजर रहे थे। आशापुरा होटल के पास सामने से अचानक नीलगाय से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में तीनों को अनादरा अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने राजू गरासिया की मौत हो गई।

