PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ/पिन्टु अग्रवाल
तखतगढ पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतर्राज्यीय “कालिख गैग” का पर्दाफाश,
पावा स्थित “सती माता मंन्दिर सहित 6 मंदिरो मे हुई नकबजनी का पर्दाफाश,
दो शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर दो दर्जन से अधिक वारदातें की स्वीकार
तखतगढ 12 जनवरी (खीमाराम मेवाडा) एक महीना पूर्व तखतगढ़ थाना क्षेत्र के पावा गांव में सती माता मंदिर सहित मंदिरों एवं बंद मकान में हुई लाख लाखों के जेवरात एवं नकदी चोरी मामले में आखिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय “कालिख गैग” का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर नकबजनो को गिरफ्तार कर दो दर्जन से अधिक वारदातें स्वीकार की है।
पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चेन सिंह महेचा ने बताया की प्रार्थी रमेश भाई पुत्र पुनमचन्द जाति रावल ब्राहम्ण निवासी पावा ने थाना तखतगढ मे पेश रिपोर्ट में बताया कि 9 व 10.दिसंबर की मध्य रात्री में पावा में बोनों वाला बेरे पर स्थित गोमतीवाल ब्राहम्ण समाज के सतीमाता का मन्दिर का ताला तोड़कर मुर्तियों पर लगे चांदी कवच व चांदी के छत्र अज्ञात चोर चोरी कर ले गये है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान श्पदमा राम मुआ. के किया गया।
थानाधिकारी के निर्देशन में गठीत टीम द्वारा घटनास्थल के आस पास सीसीटीवी कैमरों को चैक किये गये व मुखबीर मामुर कर पम्परागत पुलिस के तरीका, पुर्व चालानशुदा आरोपियों का चिन्हित कर व तकनिकी सहायता से नकबजनी की वारदातों में वांछित मुलजिम को दस्तयाब कर बाद पुछताछ के मुलजिम द्वारा मन्दिर चोरी की वारदात स्वीकार करने पर गिरफतार किया गया मुलजिमानों से माल मशरूका बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
मुलजिमानों द्वारा सुमेरपुर, फालना, रानी जिला पाली व सिरोही, उदयपुर जिले में मन्दिर चोरी की वारदाते स्वीकार की है। अन्य चोरी/ नबकजनी की वारदातों के बारे पुछताछ जारी है।
तरीका वारदात :- मुलजिमानों द्वारा अलग अलग स्थानों पर कोयला बनाने का काम करते हुए दो-तीन महिने एक कस्बा/गांव में रूक कर बबुल की झाड़ियां काटकर कोयला बनाने का काम करते हुए दिन में मन्दिरों को चिन्हित कर रात्री में आस-पास के मन्दिरों में चोरी/नकबजनी की वारदात कर अपना स्थान बदल देते हैं।
बाइट अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली
थाना अधिकारी तखतगढ़


