PALI SIROHI ONLINE
बाली 14 जनवरी मकरसंक्रांति पर्व पर पतंग उड़ाई जाती हैं जिसके डोर तार वह पेड़ो की डाल पर टूट कर रह जाते है जिससे पक्षियों के पंख वह पक्षी फंस कर घायल हो जाते है, वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल्स रेस्क्यू टीम वह वन विभाग पाली द्वारा अपील किया जाता है कि चाइनीज घातक डोर का स्तेमाल नहीं करे, वह कोई पक्षी के घायल हो या फंसा हो तो तुरंत टिम से संपर्क करे बाली रेस्क्यू टीम जिला अध्यक्ष गोविन्द प्रजापत ने बताया कि 14 जनवरी को 1दिवसीय बर्ड्स कैंप का आयोजन वन विभाग पाली वह वाइल्ड एंड स्ट्रीट एनिमल्स रेस्क्यू टीम बाली द्वारा बाली रंजन चौराहे पर किया गया है, जिसमें आस पास के गांवों में टिम के कार्यकर्ता तैनात रहेंगे, अतः आप सभी से अनुरोध हैं घायल पक्षियों को बचाने हेतु टिम को निम्न कार्यकर्ता को सूचित करे _बाली 8094227072, फालना 9982322433, जवाई 8003336053, सेवाड़ी 8955348266, सुमेरपुर 9982123154, घाणेराव 9079802795, बोया 7410953063

