PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, सिरोही-आबू रोड-पालनपुर रोड पर रविवार को टाइल्स से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इस हादसे के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल्स बिखर गईं और यातायात प्रभावित हुआ।
प्रत्यक्षदर्शी बोले-तेज रफ्तार में था ट्रक
घटना रीको थाना क्षेत्र की मावल चौकी के पास हुई। ट्रक पालनपुर की ओर से आबूरोड की तरफ आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति के कारण चालक ने ट्रक से नियंत्रण खो दिया, जिससे वह सड़क के बीचों-बीच पलट गया।
मौके पर जुटी भीड़
ट्रक पलटने से सड़क पर भारी मात्रा में टाइल्स फैल गईं। हालांकि, इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में आसपास के लोग जमा हो गए। यातायात सुचारु करने के लिए बिखरी हुई टाइल्स को हटाया। इसके बाद ट्रैफिक सुचारू हुआ।

